JanjgirChampa Big News : पति की मौत की जानकारी मिली तो पत्नी ने जहर पी लिया, कुछ देर बाद पता चला कि पति को कुछ नहीं हुआ है, इलाज के दौरान पत्नी की मौत

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के खोड़ गांव में जहर सेवन से महिला की मौत हो गई है. ट्रैक्टर के नीचे आने से पति की मौत की झूठी खबर सुनकर महिला ने जहर सेवन कर लिया था, जबकि पति बाल-बाल बच गया था. महिला के जहर सेवन के बाद परिवार बिखर गया है, क्योंकि एक बच्चा भी है. घटना के बाद पति भी सदमे में है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

जानकारी के मुताबिक, महिला का पति अजय कश्यप, गोबर खाद को ट्रैक्टर में लोड कर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर ढलान में होने के कारण ट्रैक्टर ने गति पकड़ ली. इससे अजय कश्यप ट्रैक्टर के नीचे आ गया. राहत की बात रही, वह बच गया और उसे को मामूली चोट आई, लेकिन किसी व्यक्ति ने उसकी पत्नी जया कश्यप को पति की मौत होने की जानकारी दे दी. इसके बाद महिला ने जहर सेवन कर लिया और जिला अस्पताल में उसने इलाज दौरान दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है, फिर शव परिजन को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को चंद घण्टे में किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बुलेट जब्त, भेजा गया न्यायी रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!