Korba Thief Arrest : कॉलोनी और मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल समेत चोरी के सामानों को जब्त किया

कोरबा. दर्री थाना क्षेत्र की अयोध्यापुरी कॉलोनी के घर एवं NTPC गेट के मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी कृष्णा मरकाम को गिरफ्तार किया है और आरोपी से लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल, चोरी के सामानों को जब्त कर लिया है. साथ ही, आरोपी को धारा 457, 380 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



दरअसल, विवेक सिंह ने दर्री थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर से चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा की चोरी कर ली है. इस बीच दर्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्णा मरकाम, चोरी के लैपटॉप को बिक्री करने की फिराक में घूम रहा है. फिर पुलिस ने ग्राहक बनकर आरोपी को पकड़ा.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

पूछताछ में NTPC गेट के मंदिर से हुई चोरी का भी कृष्णा ने खुलासा किया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा एवं चोरी के सामानों को जब्त किया है और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : 30 वर्षीय महिला की जहर सेवन से हुई मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, नेगुहडीह गांव की रहने वाली थी महिला

error: Content is protected !!