जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के भिलाई गांव की महावीर कोलवाशरी से डीजल चोरी करने वाले 2 आरोपी लोडर ऑपरेटर बद्रीकेश्वर साहू और उसके सहयोगी अमन खूंटे को गिरफ्तार किया है. मामले में 30 लीटर डीजल की जब्ती की गई है. आरोपियों के खिलाफ 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
बलौदा पुलिस के मुताबिक, महावीर कोलवाशरी के प्रबंधक राजकुमार मिश्रा ने रिपोर्ट लिखाई कि दोपहर में लोडर ऑपरेटर बद्रीकेश्वर साहू, अपने साथी अमन खूंटे के साथ मिलकर डीजल चोरी कर रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मी ने डीजल चोरी करते दोनों को पकड़ लिया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी लोडर ऑपरेटर बद्रीकेश्वर साहू और सहयोगी अमन खूंटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.