जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के वार्ड 8 में एक व्यक्ति की मनमानी इसकदर बढ़ गई कि उसने रिहायशी इलाके में घरों के बीच अवैध ईंट भट्ठा बना लिया. मोहल्ले के लोग भट्ठे के धुएं से परेशान हैं, वहीं आसपास के घरों में भी आग लगने का अंदेशा बना हुआ है. विडंबना यह है कि मामले की शिकायत 28 मई को एसडीएम से की गई है और उसकी प्रतिलिपि बलौदा तहसीलदार और थाना प्रभारी को भेजी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं क़ी गई है.
दरअसल, बलौदा के वार्ड 8 में अरुण कुमार द्वारा अवैध ईंट भट्ठा बनाया गया है और आग से ईंटों को पकाया जा रहा है. इस दौरान उड़ने वाले धुएं से लोग परेशान हैं. मामले की शिकायत रमेश कुमार ने की थी, लेकिन प्रशासन के अफसरों ने भी इतने बड़े गम्भीर मामले में भी सक्रियता नहीं दिखाई, जिसकी वजह से मोहल्ले के लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. अब देखना होगा, मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन क्या संज्ञान लेता है ?