JanjgirChampa Big News : तालाब किनारे खेत में संदिग्ध हालत में लाश मिली, 3-4 दिन पुरानी है लाश, मौके पर पहुंचे SDOP और TI

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव में तालाब के किनारे के खेत में संदिग्ध हालत में लाश मिली है और मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. मौके पर चाम्पा SDOP, TI पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.



पुलिस के अनुसार, डेरा डबरी तालाब किनारे के खेत में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद मौके पर चांपा SDOP यदुमणि सिदार, TI नरेश पटेल मौके पर पहुंचे हुए है. फिलहाल, मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!