Korba ACB Action : नगर निगम के 2 अधिकारी को ACB ने गिरफ्तार किया, रिश्वत लेने पर हुई कार्रवाई, विस्तार से पढ़िए…

कोरबा. नगर निगम दर्री जोन कार्यालय में निर्माण कार्य से संबंधित भुगतान में घूसखोरी करते ACB बिलासपुर की टीम ने निगम के दो अधिकारी डी.सी. सोनकर, देवेंद्र स्वर्णकार पर कार्रवाई की है और 35 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. मामले में एसीबी ने धारा 7, 12 पीसी एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की गई है.



जानकारी के अनुसार, नगर निगम दर्री जोन में प्रार्थी मानक साहू को निर्माण कार्य से संबंधित रनिंग बिल और फाइनल बिल की राशि 21 लाख का भुगतान करना था. यहां प्रार्थी से कमीशन 2 प्रतिशत यानी 42 हजार की मांग की गई. इसकी ACB से शिकायत पर घूसखोर के खिलाफ ट्रैप की योजना बनाकर 35 हजार देने की बात की गई.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : मवेशी की तस्करी करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़ा, 7 मवेशी सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, केरा से बिलाईगढ़-टुण्ड्री की ओर ले जाया था तस्करी करने

जब निगम कार्यालय कोरबा में डी.सी. सोनकर को रकम देने गए, तब दर्री जोन सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को देने की बात कही. यहां निगम के 2 अधिकारी को 35 हजार देते हुए ACB द्वारा पकड़ा गया है और दोनो अधिकारी पर कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : जानवर लेकर आ रही महिला को गुचकुलिया गांव में बाइक ने मारी ठोकर, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृतक घोषित

error: Content is protected !!