JanjgirChampa Big News : ट्रेन से गिरा यात्री, हुई मौत, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शुरु की जांच

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार के अंडरब्रिज के पास ट्रेन से यात्री गिर गया और उसकी मौत हो गई. मृतक यात्री की पहचान नहीं हुई है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटमीसोनार गांव के अंडरब्रिज के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा युवक के सिर में गंभीर चोट थी और उसकी मौत हो गई थी. मृतक युवक की उम्र करीब 25 साल है और मृतक के पास से बैग मिला है, जिसमें उसके कपड़े हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कलेक्टर ने पटवारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल, मृतक युवक की पहचान नहीं हुई है और पहचान के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है.

error: Content is protected !!