JanjgirChampa FIR : रुपये के लेनदेन को लेकर युवक ने की मारपीट, थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के रसेड़ा गांव में शिवदयाल ओग्रे से रुपये के लेनदेन को युवक गणपत ने मारपीट की है. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक गणपत के खिलाफ BNS 115 (2), 126(2), 296, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, अर्जुनी गांव के शिवदयाल ओग्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अकलतरा सामान खरीदने जा रहा था. रसेड़ा गांव का गणपत ने अपनी दुकान से बाहर रुपये लेनदेन को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले गणपत के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

error: Content is protected !!