Akaltara Big News : पत्नी से अवैध संबंध की शंका में टंगिया से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी मधुवा गांव से गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त टंगिया जब्त

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने पत्नी से अवैध संबंध की शंका में युवक जितेंद्र डोंगरे के ऊपर टंगिया से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी राकेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी राकेश कुमार सूर्यवंशी के खिलाफ BNS 109, 296 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार सूर्यवंशी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगिया को जब्त किया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

दरअसल, मधुवा गांव के अमित प्रधान अपने दोस्त के साथ सामान लेकर वापस पैदल घर जा रहे थे. उसी समय गांव का राकेश सूर्यवंशी, टंगिया लेकर आये और जितेंद्र डोंगरे के साथ उसकी पत्नी का अवैध संबंध है कहकर गाली-गलौज की. इसके बाद टंगिया से जितेंद्र डोंगरे के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया. इससे जितेंद्र डोंगरे को गंभीर चोट आने पर अकलतरा अस्पताल से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. रिपोर्ट दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

अकलतरा पुलिस ने मधुवा गांव से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी राकेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!