Korba Big Update : 16 घण्टे बाद खदान में बहे अधिकारी की लाश मिली, 1 अधिकारी बचा था, SDRF की टीम कर रही थी रेस्क्यू… इस तरह हुई घटना…

कोरबा. कुसमुंडा खदान में लगातार बारिश के बाद तेज बहाव आने से मिट्टी के सैलाब के साथ बहे अधिकारी जीतू नागरकर के शव को 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है. साथ ही, बहने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम पहुंची थी और तलाश के बाद अधिकारी का शव मिल गया है



इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : सलखन में बेजाकब्जा हटाया गया, शिवरीनारायण तहसीलदार रहे मौजूद...

आपको बता दें कि कल कुसमुंडा खदान के निरीक्षण के लिए अधिकारी-कर्मचारी गए थे, जहां बारिश के तेज बहाव से 2 अधिकारी बह गए थे. यहां 1 अधिकारी किसी तरह बच गया था, वहीं दूसरा अधिकारी जीतू नागरकर लापता था, जिसकी लाश 16 घंटे बाद मिल गई है. मृतक अधिकारी जीतू नागरकर, सीनियर अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Teacher Suspend : शिक्षक जगन्नाथ पाटले को DEO ने सस्पेंड किया, ...इस मामले में हुई कार्रवाई... देखिए आदेश..

error: Content is protected !!