कोरबा. कुसमुंडा खदान में लगातार बारिश के बाद तेज बहाव आने से मिट्टी के सैलाब के साथ बहे अधिकारी जीतू नागरकर के शव को 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है. साथ ही, बहने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम पहुंची थी और तलाश के बाद अधिकारी का शव मिल गया है
आपको बता दें कि कल कुसमुंडा खदान के निरीक्षण के लिए अधिकारी-कर्मचारी गए थे, जहां बारिश के तेज बहाव से 2 अधिकारी बह गए थे. यहां 1 अधिकारी किसी तरह बच गया था, वहीं दूसरा अधिकारी जीतू नागरकर लापता था, जिसकी लाश 16 घंटे बाद मिल गई है. मृतक अधिकारी जीतू नागरकर, सीनियर अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ था.