सक्ती. चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के भैंसा मुहान चौक मेन रोड में अज्ञात वाहन के कुचलने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर से डभरा की ओर जा रहा था. गोपालपुर गांव के भैंसा मुहान चौक के पास पहुंचा था कि बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इससे युवक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है. मृतक बाइक सवार युवक की पहचान अभी नहीं हुई है. मृतक के बारे पता करने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में फ़ोटो भेजा गया है.