JanjgirChampa Fire : बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कर्मचारियों एवं प्रबंधक की सूझबूझ से बुझाई गई आग

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के केनरा बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. बैंक कर्मचारियों और प्रबंधक की सूझबूझ और तत्परता से अग्निशमन यंत्र के उपयोग से आग पर काबू पाया गया. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई.



फिलहाल, एक बड़ी घटना टल गई है और बैंक में नुकसान होने से बचा है. गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, उस समय बैंक का कार्यालयीन समय समाप्त हो गया था और बैंक में स्टॉफ और प्रबंधक ही मौजूद थे, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest News : सक्ती के बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलवार और 2 चाकू आरोपियों से जब्त

error: Content is protected !!