बहुत हुई महंगे रिचार्ज की मार, क्या BSNL दिलाएगा खर्चीले प्लान से छुटकारा

बीते एक डेढ़ महीने में सरकारी कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) के लिए सबकुछ सही घटा है। निजी कंपनियों के द्वारा टैरिफ में की गई बढ़ोत्तरी कंपनी को फायदा पहुंचा रही है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई के रिचार्ज प्लान महंगे होने के कारण ग्राहक बीएसएनएल को नए विकल्प के तौर पर तरजीह दे रहे हैं।



अब सरकार ने भी टेलीकॉम कंपनी के भविष्य को लेकर अपनी प्लानिंग बता दी है। आने वाले दिनों में BSNL की किस्मत पलट सकती है। इसके लिए सरकार ने वकायदा मास्टरप्लान तैयार कर लिया है। कंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में इसको लेकर बात की है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

BSNL के बढ़ रहे ग्राहक
रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद ग्राहकों में सिम पोर्ट करवाने की होड़ मची हुई है, इसका फायदा बीएसएनएल को हो रहा है। कंपनी ने पिछले एक महीने 20 लाख से भी अधिक जोड़े हैं। हाल ही में सरकार ने कहा कि पिछले कुछ समय में कंपनी यूजरबेस में इजाफा दर्ज किया गया है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में देश के ज्यादातर इलाकों में 4G नेटवर्क पहुंचाने की कोशिश होगी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

सरकार बीएसएनल के बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर में जरूरी बदलाव करने पर विचार कर रही है। सरकार के मुताबिक, पहले 4G नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा। उसके बाद इसे 5G में कन्वर्ट किया जाएगा।

error: Content is protected !!