JanjgirChampa Child Death : नहर में डूबने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत, जांच में जुटी पुलिस, किया गया पोस्टमार्टम

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के खटोला गांव की नहर में 6 वर्षीय बच्ची की लाश मिली है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी है. बच्ची का नाम ज्योति धनुवार है और वह खिसोरा गांव की रहने वाली थी, जो अपने परिजन के साथ मामा गांव आई थी. घटना के बाद बच्ची के परिजन सदमें में हैं.



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खिसोरा गांव के अमर धनुवार की 6 वर्षीय बच्ची ज्योति धनुवार, अपने परिजन के साथ अकलतरा क्षेत्र के सराईपाली गांव अपने मामा के घर षष्टी कार्यक्रम में आई थी. यहां परिजन के साथ बच्ची नहर में नहाने गई थी, इसी दौरान बच्ची नहर में बह गई और खटोला गांव के पास उसकी लाश मिली.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : डिजिटल अरेस्ट, बदमाशों ने मनी लांड्रिंग में नाम आने को लेकर डराया, फिर 32 लाख 54 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिया... पुलिस ने दर्ज किया FIR... रिटायर्ड क्लर्क हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार...

लोगों ने बच्ची के शव को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Marpit : पामगढ़ में युवक को समझाइश देना महंगा पड़ गया, उन्हीं 3 युवकों ने ही मिलकर उसकी पिटाई कर दी, FIR दर्ज

error: Content is protected !!