JanjgirChampa News : पामगढ़ ब्लॉक के देवरघटा गांव में हर घर जल उत्सव का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा. जिले के विकासखण्ड पामगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरीद के आश्रित ग्राम देवरघटा के लोगों को अब पानी के लिए नहीं भटकना पड़ता. शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत अब उनको घर में टेपनल से पानी मिलने लगा है, जिससे उनके जीवन में खुशहाली छा गई है. 10.09.2024 को ग्राम में हर घर जल उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व जल जीवन मिशन समन्वयकों की उपस्थिति में हर घर जल ग्राम उत्सव आयोजित किया गया.



error: Content is protected !!