Janjgir Big News : करंट की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत, परिजन ने अवैध प्लाटिंग करने वालों और बिजली कनेक्शन धारक पर कार्रवाई की मांग की, …इस तरह हुई बड़ी घटना… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के वार्ड 18 में करंट की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. किसान नरेंद्र कश्यप, खेत में स्प्रेयर लेकर कीटनाशक छिड़काव करने जा रहा था, उसी वक्त खेत के किनारे लगे फेंसिंग तार को पार करते घटना हो गई. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, परिजन ने अवैध प्लाटिंग करने वालों और जिसके घर के बिजली कनेक्शन से यह घटना हुई है, उन पर कार्रवाई की मांग की है. मृतक किसान नरेंद्र कश्यप, जोबी गांव का रहने वाला था. आपको बता दें कि मृतक किसान की पत्नी प्रेग्नेंट है और उसका एक बच्चा भी है. इस तरह घटना से बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

मृतक किसान के परिजन ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के निर्माणाधीन मकान में बिजली कनेक्शन लिया गया है, जिसका सर्विस तार खेत के घेरे में लगे फेंसिंग तार से जुड़ा था. इस वजह से पूरे फेंसिंग तार में करंट था. आज सुबह किसान नरेंद्र कश्यप, स्प्रेयर लेकर खेत में कीटनाशक छिड़काव करने जा रहा था, तभी खेत के घेरा में लगाए गए फेंसिंग तार में फैले करंट की चपेट में वह आ गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : 30 वर्षीय महिला की जहर सेवन से हुई मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, नेगुहडीह गांव की रहने वाली थी महिला

परिजन ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों और निर्माणाधीन मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अवैध प्लाटिंग करने वाले लाभ कमाने के लिए विद्युत पोल नहीं लगाते, जिसके चलते तार बिखरा रहता है और घटना होती है. गौरतलब है कि जांजगीर में अवैध प्लाटिंग का कारोबार जोरों पर है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिसके चलते अवैध प्लाटिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं.

इसे भी पढ़े -  Korba Protest : व्यवसायियों का अनोखा प्रदर्शन, सड़क के गड्ढों के पानी से स्नान किया, बदहाल सड़क को जताया विरोध, प्रशासन को जगाया...

Related posts:

error: Content is protected !!