जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नहरिया बाबा रोड की बड़ी नहर में तेज रफ्तार कार गिर गई. यहां कार चला रहे युवक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और तैरकर बाहर निकला. बड़ी नहर में कार डूबी रही, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. इस दौरान लोगों की भीड़ रही. आपको बता दें, बड़ी नहर में वाहनों के गिरने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
जांजगीर का युवक काऱ लेकर नहरिया बाबा रोड में जा रहा था. यहां रफ्तार तेज होने से कार बड़ी नहर में गिर गई. राहत की बात रही कि कार चला रहे युवक को कुछ नहीं हुआ और उसकी जान बच गई. यहां क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया है.