जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नैला उपथाना क्षेत्र के भाठापारा में दो पक्षों में विवाद के चाकू और बोतल से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. हमले से घायल 2 युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में दोनों घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है.
दरअसल, नैला के भाठापारा में विश्वकर्मा प्रतिमा के दौरान झगड़ा हुआ था. इसके बाद मामला शांत हो गया था. इस दौरान एक बार फिर 2 पक्ष आमने-सामने भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि 2 युवकों ने एक-दूसरे पर चाकू और बोतल से हमला दिया. हमले से 2 युवकों को चोट आई है. मामले में नैला उपथाना की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.