Janjgir Judgement : आरोपी ट्रक चालक को 6 माह का कारावास, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय ने सुनाया फैसला

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय ने आरोपी ट्रक चालक रामकुमार देवांगन को 6 माह के कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए साइकिल सवार को ठोकर मार दी थी. घटना में साइकिल सवार को गंभीर चोट आई थी.



जानकारी के मुताबिक, 17 दिसंबर 2022 को सरखों गांव निवासी राजाराम सूर्यवंशी, साइकिल से जा रहा था, तभी ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए से उसे ठोकर मार दी थी. घटना में साइकिल सवार को गंभीर चोट आई थी. इसके बाद मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

मामला न्यायालय में चल रहा था. प्रकरण की सुनवाई करते हुए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सीमा कंवर ने आरोपी ट्रक चालक रामकुमार देवांगन को 6 माह के कारावास की सजा सुनाई है.

error: Content is protected !!