जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नहरिया बाबा रोड में स्थित शिव मंदिर के सामने के हिस्से को JCB से तोड़ा गया. मंदिर समिति के संचालक को 3 बार नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाने पर यह कार्रवाई की गई है. संकरी गली होने से आने-जाने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी. साथ ही, दुर्घटना की संभावना बनी रही थी. इसकी वजह से मन्दिर के सामने का हिस्सा को तोड़ा गया. मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और CMO सहित पुलिस बल मौजूद था.
नगर पालिका के CMO प्रहलाद पांडेय ने बताया कि अंधामोड़ रास्ता हने की वजह से आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कत होती थी. यहां पर कई घटनाएं भी हो चुकी है. मंदिर समिति के संचालक को हटाने को लेकर नोटिस भी दिया था. साथ ही, उन्हें समझाया गया, लेकिन उनके द्वारा नहीं हटाया गया. इस पर आज मन्दिर के सामने के हिस्से को तोड़ा गया है.