JanjgirChampa Thief Arrest : चोरी के 11 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 4 नाबालिग, अन्य 4 नाबालिग आरोपी फरार, आरोपियों में 3 खरीददार भी शामिल, 4 सबमर्सिबल और 2 टुल्लू पम्प जब्त, बिर्रा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने सबमर्सिबल पंप और टुल्लू पंप की चोरी करने और चोरी के सामान की खरीदी करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में 4 आरोपी नाबालिग हैं, वहीं मामले के 4 अन्य नाबालिग आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने चोरी के 4 सबमर्सिबल पंप, 2 टुल्लू पंप और घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री कुल कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए को जब्त किया है.



पुलिस के मुताबिक, हीरालाल बघेल और अभिषेक थवाईत ने 23 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि खेत से अज्ञात चोरों के द्वारा खेत में लगे सबमर्सिबल पंप और टुल्लू पंप को चोरी कर ली गई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इधर, पुलिस ने सबमर्सिबल पंप और टुल्लू पंप की चोरी करने वाले आरोपी निखिल कर्ष, नागेश, विश्वनाथ केेंवट, नंदू और चोरी के सामान की खरीदी करने वाले आरोपी चंद्रकुमार पटेल, सोनाऊ राम पटेल और बलराम साहू को गिरफ्तार किया है और सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले के 4 नाबालिग बालक को बालगृह कोरबा भेज दिया है, वहीं मामले के 4 अन्य नाबालिग बालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!