JanjgirChampa FIR : लिमभांठा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बेल्ट से मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ बलौदा थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के लिमभांठा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रमेश रात्रे से संजू रात्रे ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले संजू रात्रे के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, लिमभांठा गांव के रमेश रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पूर्व में संजू रात्रे के साथ शराब बनाने और पीने की बात को लेकर संजू रात्रे से लड़ाई झगड़ा हुआ था. उसी बात को लेकर संजू रात्रे ने बेल्ट से मारपीट की है. मारपीट की वजह से उसे कमर, गला में चोट आई है. पुलिस ने मामले में बेल्ट से मारपीट करने वाले संजू रात्रे के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!