सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंडी गांव के बुजुर्ग व्यक्ति की सुपारी लेकर हत्या करने वाले फरार आरोपी नन्द कुमार लहरे को बरतुंगा गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पूर्व में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
दरअसल, अंडी गांव निवासी भरत लाल भारद्वाज की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर शव को जला दिया था और लाश अधजली हालत में मिली थी. इसके बाद मृतक के परिजन ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस पहुंची थी और हत्या करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी.
मामले में पुलिस ने सरपंच पति विजय भारद्वाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ और उसने बताया कि विजय भारद्वाज, मृतक भरत लाल भारद्वाज से पुराना विवाद था. इसे लेकर सरपंच पति विजय भारद्वाज ने बरतुंगा गांव निवासी नंद कुमार लहरे और जमगहन गांव निवासी हिमांशु खूंटे को 1 लाख 50 हजार रूपए में हत्या करने के लिए सुपारी दी थी, तभी दोनों आरोपी ने भरत लाल भारद्वाज की हत्या कर दी थी और शव को पेट्रोल से जला दिया था.
पुलिस ने पूर्व में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है और फरार आरोपी नन्द कुमार लहरे को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.