Korba Big News : उरगा थाना क्षेत्र के सलिहाभाठा डोंगदहरा में घर के बरामदे में खड़ी 3 बाइक पर बदमाशों ने आग लगाई

कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के सलिहाभाठा डोंगदहरा में समित्रा बाई के घर के बरामदे में रखी 3 बाइक को आसामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है. इससे तीनों बाइक जलकर खाक हो गई है.



इस घटना की खबर जब घर वालों को लगी, तब घर के लोग भयभीत हो गए और पानी डालकर कर आग बुझाने की कोशिश की है, लेकिन तीनों बाइक जल गई. फिलहाल, इस घटना से बड़ा नुकसान हुआ है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

error: Content is protected !!