Janjgir Fraud FIR : सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी, आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई है. मामले में आरोपी शिक्षक मनमोहन सिंह गोंड़ के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत FIR दर्ज किया गया है. बालको थाना में शून्य में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद सिटी कोतवाली थाना में नम्बरी अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक मनमोहन सिंह गोंड़, जांजगीर के न्यू चंदनिया पारा का रहने वाला है.



पुलिस के अनुसार, बालको नगर की रहने वाली सुलोचना बंजारे ने रिपोर्ट लिखाई कि 2019 में छग शिक्षकर्मी और प्रयोगशाला सहायक पद के लिए वेकेंसी निकली थी, जिसमें शिक्षक मनमोहन सिंह गोंड़ ने नौकरी लगाने की बात कही. फिर एडवांस के रूप में डेढ़ लाख मांगा. इसके बाद पीड़िता महिला ने उसे डेढ़ लाख दे दिया. फिर आज तक नौकरी नहीं लगी है और ना राशि वापस की गई है,

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

वहीं आरोपी शिक्षक मनमोहन सिंह गोंड़ ने बालको के ही एक अन्य व्यक्ति कृष्णा कश्यप से भी डेढ़ लाख रुपये सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे हैं. इस तरह 2 लोगों से 3 लाख की ठगी की गई है. फिलहाल, मामले में अपराध कायम कर जांच में लिया गया है और अभी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!