JanjgirChampa FIR : तुलसी गांव में नवविवाहित महिला को बाइक और जेवरात के नाम प्रताड़ित करने का मामला, पति, सास, ससुर और डेढ़सास के खिलाफ नवागढ़ थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के तुलसी गांव की नवविवाहिता महिला को दहेज में बाइक और जेवरात की मांग कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में प्रताड़ित करने वाले 4 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 498 (A), 34 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, नवविवाहित महिला दुर्गेश्वरी कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी शादी 6 मई 2023 को तुलसी गांव के हेमराज कश्यप से हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उसके पति, सास रेमबाई, ससुर होलीराम, डेढ़सास रजनी कश्यप द्वारा दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे. दहेज में बाइक और जेवरात नहीं लाने को लेकर प्रताड़ित करते थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

11 सितंबर 2023 को उसके पति के द्वारा गला को दबा दिया था और सास, ससुर और डेढ़सास ने शाम को घर से बाहर निकाल दिए थे. जिसके बाद शाम मिस्दा बस स्टैंड से अपने पिता को बुलाकर मायके चली गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

फिलहाल, मामले में नवागढ़ पुलिस ने दहेज के नाम पर नवविवाहिता महिला को प्रताड़ित करने वाले पति, ससुर, सास और डेढ़ सास के खिलाफ केस दर्ज किया है.

error: Content is protected !!