JanjgirChampa Big Update : 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हेड़सपुर गांव की निलम्बित महिला सरपंच ने अफसरों के आश्वासन पर अनशन खत्म किया, अकलतरा अस्पताल भेजी गई महिला, निलम्बित सरपंच ने ये कही बड़ी बात…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा SDM ऑफिस के सामने 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हेड़सपुर गांव की निलम्बित महिला सरपंच शांति बाई चौहान ने अफसरों के आश्वासन पर अनशन खत्म कर दिया है. अफसरों ने गांव जाकर निर्णाण कार्यों के पुनःनिरीक्षण का आश्वासन दिया है. अनशन खत्म होने के बाद महिला को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर, निलम्बित सरपंच ने कहा है कि अफसरों ने पहल नहीं की तो वे फिर आमरण अनशन में बैठ जाएगी.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : शांति जीडी पॉवर प्लांट में बाल श्रमिक की मौत, 2-3 साल से ठेकाकर्मी के रूप में कार्यरत था, सबसे बड़ा सवाल, मामले में प्रबंधन पर क्या कार्रवाई होगी ?

दरअसल, हेड़सपुर गांव की सरपंच शांति बाई को 23 जनवरी 2023 को निर्माण कार्य नहीं कराने के आरोप में अकलतरा एसडीएम द्वारा निलम्बित किया गया था. इसके बाद शांति बाई ने कलेक्टर और कमिश्नर से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इस तरह 4 नवंबर से निलम्बित सरपंच शांति बाई चौहान, आमरण अनशन पर बैठ गई थी. आज 5 वें दिन अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल के आश्वासन के बाद निलम्बित सरपंच शांति बाई ने आमरण अनशन समाप्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Kharod Big News : खरौद में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 100 एकड़ सरकारी भूमि पर लगाई गई धान की फसल को नष्ट किया गया, लोगों ने 4 सौ एकड़ में लगाई है फसल...

error: Content is protected !!