जांजगीर-बलौदा. जनजाति समाज के ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने के लिए बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर कालेज बलौदा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमेश्वर सिंह जगत एवं बी एन पटेल प्राचार्य कालेज नवागढ़, स्वयं श्रीमती अजय शशि जगत , सदन यादव सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई, कालेज के प्राचार्य डॉक्टर राजा राम बनर्जी उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि के द्वारा आदिवासी समाज प्रकृति के पूजक है और प्रकृति को संरक्षित करने के लिए अपना तन मन धन सब अर्पित कर देते है, आदिवासी समाज का बलिदान भारत के लिए अमुल्य है, जो भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती मडंला की रानी, शहीद वीर नारायण, गेंद सिंह, गुण्डा धूर,सीता राम कवंर, बुध्धु भगत,टाट्या मामा, पुंजा भील, आदि शहीदो ने अपने देश के लिए बलिदान दिया.
आज हमें अपने प्रकृति को सुरक्षित करना है, और यह संसार पांच तत्व से संचालित है जिसे आदिवासी समाज सुरक्षित संरक्षित करता है अग्नि जल वायु आकाश धरती, सभी समाज अपना गौरवशाली इतिहास को जाने नहीं जानते वह समाज के मृत के समान है, इस कालेज में अनुभवी शिक्षक है जो बच्चों को बुलंदी की अग्रसर कर रहे है कालेज खुलने से इस क्षेत्र के लिए अमृत का काम किया है.