JanjgirChampa Big News : ट्रेन के सामने कूदा स्वास्थ्य विभाग का ड्रेसर, मौके पर ही हुई मौत, सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी, …यहां पोस्टिंग थी ड्रेसर की… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव में स्वास्थ्य विभाग के ड्रेसर ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम प्रमोद कुमार श्रीवास था और वह बम्हनीडीह CHC में ड्रेसर के पद पर पदस्थ था. घटना के बाद परिजन सदमें में हैं, इधर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.



पुलिस के अनुसार, बिरगहनी गांव में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो मृतक की पहचान प्रमोद कुमार श्रीवास के रूप में हुई. मृतक प्रमोद, चाम्पा के बेलदार पारा का रहने वाला था और वह बम्हनीडीह CHC में ड्रेसर था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

फिलहाल, प्रमोद ने खुदकुशी क्यों की, इसका कारण अज्ञात है. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और परिजन को शव सौंप दिया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है और परिजन का बयान ले रही है, पुलिस की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर ड्रेसर प्रमोद श्रीवास ने क्यों जान दी है ?

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Big News : कोसीर, ढाबाडीह गांव में लीलागर नदी पर बने एनीकट से बहा युवक, 7 घंटे बाद भी पता नहीं चला, SDRF, DDRF की टीम करती रही रेस्क्यू, युवक की हुई पहचान

error: Content is protected !!