Korba News : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम से वेतन विसंगति और क्रमोन्नति सहित पेंशन मुद्दे को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

कोरबा. कोरबा के पांचों विकासखण्डों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा प्रान्तीय आव्हान पर प्रंतीय सह संयोजक तरूण प्रकाश वैष्णव के नेतृत्व में विकासखण्ड करतला के साथ साथ पांचो विकास खंड में मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम से वेतन विसंगति और क्रमोन्नति सहित पेंशन मुद्दे को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है.



ज्ञापन सौपने में कोरबा से प्रंतीय सह संयोजक नोहर चंद्रा (करतला), नरेंद्र चंद्रा (पाली), प्रमोद राजपुत जिलाध्यक्ष, विनोद साण्डेय, मनोज चौबे, एवं वेदव्रत शर्मा, जिला सह संयोजक इंद्र कुमार लहरे, नंद किशोर साहू, अशोक कुमार राठिया, प्रदीप ब्लॉक सह संयोजक उपेंद्र राठौर, यादन कंवर, शैलेन्द्र मार्बल, चंडिका पाण्डे, बसन्त कुमार मिरी, प्यारे लाल कोर्राम सहित जिले के पांचों विकासखण्ड के मोर्चा के तमाम पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में फिर चाकूबाजी, JSW पॉवर प्लांट में कार्यरत व्यक्ति पर हमला, बदमाशों का पता लगाने CCTV खंगाल रही पुलिस

error: Content is protected !!