Korba Action : बालको के ब्लीचिंग प्लांट में खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करने वाले 15 से 20 वाहनों पर कार्रवाई की

कोरबा. बालको के ब्लीचिंग प्लांट में खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की है. बिना रॉयल्टी और पेंसिल से लिखी गई रॉयल्टी को लेकर कार्रवाई की गई है. यहां मौके से ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गए. खनिज विभाग ने पूर्व में भी दबिश दी थी, उस समय भी गाड़ियों के ड्राइवर ऐसे ही छोड़कर भाग गए थे. फिलहाल, 15 से 20 गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है. सभी गाडियां ओवरलोड खड़ी है. इस कार्रवाई से रेत तस्कर में हड़कंप है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : छग के कई जिलों की पुलिस को छकाता रहा शातिर महाठग, 20 से ज्यादा ठगी की, आखिरकार अब पहुंचा सलाखों के पीछे... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!