Korba Big News : हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक का सोते हुए वीडियो वायरल, खड़े हुए सवाल

कोरबा. पोड़ीउपरोडा विकासखण्ड के माचाडोली हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक योगेश कुमार का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं.



वायरल वीडियो में शिक्षक, बच्चों के सामने क्लास में सोते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को नोटिस जारी करने एवं जांच का आदेश दिया है. बताया जा रहा है, शिक्षक योगेश कुमार की ऐसे रवैय्ये से छात्र-छात्रा परेशान हैं. फिर क्लास में पढ़ने वाले बच्चों ने ही शिक्षक का सोते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

इधर, जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य से जानकारी ली है और टीम गठित कर जांच के लिए भेजने की बात कही है, वहीं नोटिस जारी करने की बात कही है. जांच के दौरान बच्चों और शिक्षकों का बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!