कोरबा. कटघोरा वन मण्डल में हाथियों की चहलकदमी लगातार बनी हुई है. यहां लगभग 50 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं. इस बीच हाथी, किसानों की फसलों को खा जाते हैं. घर को तोड़ देते हैं. ऐसे में मुम्बई से स्पेशल थर्मल ड्रोन टेस्टिंग टीम आई हुई है और कटघोरा वन मण्डलाधिकारी के समक्ष थर्मल ड्रोन की खासियत को बताया है.
बताया जा रहा है कि यह ड्रोन अधिक उचाईयों पर जाएगा. इसके कारण अधिक क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जाएगी. यह थर्मल ड्रोन अधिक पावरफुल भी है, जिसके कारण वन विभाग को हाथियों की मॉनिटरिंग में मदद मिलेगी.