Sakti Big News : शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक पर लगा 10 हजार रुपये का जुर्माना, फगुरम क्षेत्र का मामला

सक्ती. फगुरम चौकी में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.



दरअसल, सक्ती जिले की पुलिस द्वारा वाहन चालकों को ब्रिथ एनेलाइजर से शराब सेवन करने की चेकिंग की जा रही है. जिसमें फगुरम चौक मे मिर्जापुर के रहने वाले हाइवा चालक बृजेश कुमार यादव द्वारा वाहन क्रमांक CG11 BM 0260 को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन को जब्त किया गया और न्यायालय पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा शराब सेवन करने वाले चालक पर धारा 185 MV Act. के तहत 10 हजार रुपये का समन शुल्क काटा गया है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

error: Content is protected !!