जांजगीर-चाम्पा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा) द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जांजगीर क्षेत्र की हसदेव नदी पर बने कुदरी बैराज पिकनिक स्पॉट का शैक्षिक भ्रमण कराया गया, जिसमें 200 छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ कर्मचारियों ने इसका लुत्फ उठाया. यहां छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने बोटिंग का आनन्द लिया. यह स्थान मनोरम प्रकृति से परिपूर्ण है , जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है । इसमें महाविद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र – छात्राओं व सभी महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे। वहां जाकर सभी छात्र छात्रों ने नदी में बने बैराज व प्रकृति के बारे में जाना , जिसमें प्राध्यापकों के द्वारा बैराज और नदी के महत्व उनकी उपयोगिता के बारे में बतलाया गया कि किस प्रकार यह हमारे जीवन को प्रभावित करती है
। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कुर्सी दौड़, जिग जेग, डू & डेयर, रस्सी-कस्सी जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया । जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जो विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे, उनको पुरस्कार वितरित किया गया. साथ ही वाटर स्पोर्ट् जोन का सभी छात्र-छात्राओं ने लुफ्त उठाया. इसके पश्चात सभी वापस अपने नियत स्थान के लिए सभी रवाना हुए।
इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. जे.के .जैन, सचिव अंकित जैन , महाविद्यालयीन सारे स्टाफ एवं कर्मचारियों , छात्र-छात्राओं का का सराहनीय योगदान रहा । इस शैक्षणिक भ्रमण में डॉ.जे.के जैन , अंकित जैन , कृष्णकांत चंद्राकर , डॉ राकेश सोनी , प्रो. संध्या सिंह, प्रो. शारदा शर्मा , प्रो. गायत्री यादव , प्रो. सेजल जैन , प्रो. रश्मि मरकाम , प्रो. दुर्गा टंडन ,प्रो. जागृत चौबे, प्रो. श्वेता सिंह चंदेल ,प्रो. संतोष कुमार ध्रुव, प्रो. नवीन आदित्य ,प्रो. कमलकांत, प्रो. अनुज जैन , प्रो. प्रभात कश्यप, प्रो. राकेश देवांगन, प्रो.सौरभ ,प्रो. अशोक पाण्डेय , प्रो.मनीष, इशिका सोनी , प्रो. साक्षी ओयाम , प्रो पायल , प्रो.अर्चना, प्रो. सोनाली यादव, सुनीता पाण्डेय मेम , नीरज निर्मलकर , बृजनंदन पटेल , आकाश दास ,द्ववास राम सहित सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।