सक्ती. हसौद पुलिस ने नहाने जा रही महिला का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने और सोने की माला लूट करने वाले आरोपी अनिल कश्यप को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी अनिल कश्यप के खिलाफ BNS की धारा 74, 75, 309(6) के तहत कार्रवाई की है. आरोपी अनिल कश्यप के कब्जे से लूट की माला को जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि वह नहाने जा रही थी. इस दौरान रास्ता रोककर आरोपी अनिल कश्यप ने मारपीट कर छेड़छाड़ की और गले में पहले सोने की मराठी माला को लूट कर भाग गया. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी.
हसौद पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ कर लूट करने वाले आरोपी अनिल कश्यप को जमड़ी गांव से गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है और लूट की सोने की माला को जब्त किया है.