Sakti Arrest : डभरा पुलिस ने जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार किया, जुआरियों से 30 हजार 1 सौ रुपये जब्त

सक्ती. डभरा पुलिस ने सराईपाली खार से जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है और 30 हजार 1 सौ रुपये को जब्त किया है.



दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सराईपाली गांव के DB पॉवर प्लांट के बाजू में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेलते 7 जुआरी तुलेश्वर यादव, चूड़ामणि राठिया, शंकरलाल उरांव, राजेश कुमार पटेल, धनेश्वर चौहान, उत्तम दास महंत, उसतराम पटेल के कब्जे से 30 हजार 1 सौ रुपये को जब्त किया है और जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!