Kharod Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जनवरी को खरौद के तिवारीपारा में, प्रायमरी-मिडिल स्कूल में होगा आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. खरौद के तिवारीपारा स्थित प्रायमरी-मिडिल स्कूल में 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे से वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह के मुख्य अतिथि जांजगीर-चाम्पा विधायक व्यास कश्यप होंगे. अध्यक्षता बस्तर विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. जेके जैन करेंगे.



विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य चन्द्रकांत तिवारी, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, डीईओ अश्विनी भारद्वाज, जांजगीर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह क्षत्री, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नरेंद्र कौशिक, पामगढ़ तहसीलदार महेंद्र लहरे, पामगढ़ बीईओ मोहन कौशिक, चयनित डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र बंजारे, खरौद के वरिष्ठ नागरिक रामलाल यादव, सुबोध शुक्ला और खरौद हायर सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ व्याख्याता कन्हैया लाल श्रीवास मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति खरौद के संयोजक राजकुमार साहू, मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक नरेंद्र कुमार कुर्रे और प्रायमरी स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती रश्मि कश्यप ने अभिभावकों, नगरवासियों, क्षेत्रवसियों से समारोह में उपस्थित होने की अपील की है.

error: Content is protected !!