JanjgirChampa News : भाजपा की जिला स्तरीय बैठक हुई, महासमुंद के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, जांजगीर-चाम्पा सांसद और पूर्व नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य नेता रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा जिला कार्यालय में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक हुई. बैठक में महासमुंद के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, सांसद कमलेश जांगडे, छग विस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल और जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े मौजूद थे.



भाजपा की बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह है.

महासमुंद के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि भाजपा संगठन द्वारा प्रदेश, सम्भाग, जिला और मण्डल स्तर पर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के पहले कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इसी के तहत जांजगीर में जिला स्तर पर कार्यशाला बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन किया गया.

error: Content is protected !!