Sheorinarayan News : शिवरीनारायण महोत्सव में 26 फरवरी को कवि सम्मेलन, कवियित्री व गायिका अनामिका अम्बर की होगी प्रस्तुति

शिवरीनारायण : श्री महंत लालदास महाविद्यालय के परिसर में 4 दिवसीय शिवरीनारायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 26 फरवरी को रात्रि में कवि सम्मेलन होगा, जिसमें कवियित्री एवम गायिका अनामिका अम्बर की प्रस्तुति होगी. शिवरीनारायण महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और नगर पंचायत के अध्यक्ष राहुल थवाईत ने लोगों से कवि सम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!