JanjgirChampa Big News : अकलतरा तहसील परिसर में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की, युवक ने सिस्टम पर उठाया सवाल, इसकदर परेशान हुआ कि युवक ने…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा तहसील परिसर में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की. युवक की इस हरकत के बाद हड़कम्प मच गया और सूचना के बाद पुलिस पहुंची. यहां तहसील परिसर में युवक घण्टों बैठा रहा और पुलिस समझाइश देती रही. युवक ने सिस्टम से नाराज होकर जो कदम उठाया है, उससे अफसरों की मनमानी सामने आ गई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

दरअसल, खिसोरा गांव के युवक खुसेन्द्र सुजान के पिता की मौत 2 साल पहले हुई थी. इसके बाद युवक ने फौती कटवाने तहसील में आवेदन दिया था, लेकिन अब तक फौती नहीं काटी गई है और उसे 2 साल से तहसील का चक्कर काटना पड़ रहा है.

error: Content is protected !!