JanjgirChampa Big News : अपराध रोकने पुलिस की पहल, शिवरीनारायण मेले में घूमने वाले युवकों-नाबालिगों से स्टील के हजारों कड़े जब्त, मेले की शुरुआत में हुई थी हत्या

जांजगीर-चाम्पा. जिले की पुलिस में अपराध रोकने की लिए नई पहल की है और पुलिस ने शिवरीनारायण मेले में घूमने वाले युवकों-नाबालिगों से स्टील के हजारों कड़े जब्त किया है. साथ ही, फैंसी चाकू, स्टील पंच, खतरनाक अंगूठी की भी जब्ती की गई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण मेले की शुरुआत में मामूली बात पर युवक की हत्या कर दी गई थी. इसमें स्टील के वजनी कड़े से मारपीट की बात भी सामने आई थी. इसके मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मेले में पैनी नजर रखी और घटनाओं को रोकने के लिए संदिग्ध गतिविधि में शामिल युवकों-नाबालिगों से स्टील के हजारों कड़े की जब्ती की, ताकि कोई बड़ी घटना ना हो और मेले में शांति बनी रहे.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!