जांजगीर-चाम्पा. जिले की पुलिस में अपराध रोकने की लिए नई पहल की है और पुलिस ने शिवरीनारायण मेले में घूमने वाले युवकों-नाबालिगों से स्टील के हजारों कड़े जब्त किया है. साथ ही, फैंसी चाकू, स्टील पंच, खतरनाक अंगूठी की भी जब्ती की गई है.
जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण मेले की शुरुआत में मामूली बात पर युवक की हत्या कर दी गई थी. इसमें स्टील के वजनी कड़े से मारपीट की बात भी सामने आई थी. इसके मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मेले में पैनी नजर रखी और घटनाओं को रोकने के लिए संदिग्ध गतिविधि में शामिल युवकों-नाबालिगों से स्टील के हजारों कड़े की जब्ती की, ताकि कोई बड़ी घटना ना हो और मेले में शांति बनी रहे.