JanjgirChampa Big News : देवरी पिकनिक स्पॉट में फिर हादसा हुआ, हसदेव नदी में नहाते वक्त युवक डूबा, कुछ ही देर में मिल गई युवक की लाश, देवरी पिकनिक स्पॉट बना मौत का स्पॉट ?

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में फिर हादसा हुआ है और युवक की मौत हो गई है. हसदेव नदी में नहाते वक्त युवक डूब गया और कुछ देर में उसकी लाश भी मिल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पंतोरा पुलिस पहुंची और जांच कर रही है. देवरी पिकनिक स्पॉट में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.



इसे भी पढ़े -  Champa-Saragaon News : जाटा में 39 किसानों की फ़सल को तहसीलदार ने किया जब्त, तीन साल से लगातार हो रही फ़सल जब्ती की कार्रवाई

दरअसल, जांजगीर क्षेत्र के बनारी गांव का युवक सप्रज्ञा पांडेय, अपने अन्य 5 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. यहां वह हसदेव नदी में युवक सप्रज्ञा पांडेय नहाने गया था और गहराई में जाने से डूब गया. फिर कुछ देर बाद युवक का शव मिला. घटना की जानकारी परिजन को दी गई, फिर वे मौके पर पहुंचे. पिकनिक स्पॉट में युवक की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं.

इसे भी पढ़े -  CG News : छग में युवा कांग्रेस ने कई जिलों में जिलाध्यक्ष बदले, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखिए सूची...

error: Content is protected !!