JanjgirChampa News : जिले में फिर रोका गया 2 बाल विवाह, बलौदा और अकलतरा ब्लॉक में हुई कार्रवाई, बाल विवाह पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, जिले में बीते 30 दिनों में…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में लगातार नाबालिगों की शादी रुकवाई जा रही है और जिला प्रशासन ने फिर 2 नाबालिगों की शादी रुकवाई है. बलौदा क्षेत्र के जूनाडीह गांव और अकलतरा क्षेत्र के परसाहीनाला गांव में नाबालिगों की शादी रुकवाई गई है. जिले में 30 दिमों के भीतर 20 बाल विवाह रोका जा चुका है.



दरअसल, महिला व बाल विकास विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि नाबालिगों की शादी हो रही है. सूचना के बाद महिला व बाल विकास विभाग और पुलिस की टीम ने दबिश दी, फिर दोनों मामलों में परिजन को समझाइश दी. साथ ही, बाल विवाह के नुकसान, कानून के बारे में बताया गया. इसके बाद परिजन की सहमति से बाल विवाह रोका गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

आपको बता दें, जिले में अभी 30 दिनों में 20 नाबालिगों की शादी रुकवाई जा चुकी है. विभाग द्वारा जिले के नवागढ़, पामगढ़, बम्हनीडीह, बलौदा, अकलतरा और जांजगीर क्षेत्र में शादी रुकवाने की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

Related posts:

error: Content is protected !!