Janjgir Accident Death : JCB ने बाइक सवार 2 भाईयों को कुचला, बड़े भाई की हुई मौत, छोटे भाई की हालत गम्भीर, खोखरा गांव में हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे थे ASP और TI, हादसे के बाद कुछ दूर में JCB को छोड़कर भागा ड्राइवर

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखरा गांव में JCB ने बाइक सवार 2 भाईयों को कुचल दिया. हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई है, वहीं छोटे भाई का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद मौके पर ASP और TI पहुंचे थे. घटनास्थल से थोड़ी दूर पर JCB को छोड़कर आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इधर, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. दोनों भाई तुलाराम सूर्यवंशी और रामसनेही सूर्यवंशी, खोखरा गांव के रहने वाले हैं.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

जानकारी के अनुसार, तुलाराम सूर्यवंशी और छोटा भाई रामसनेही सूर्यवंशी, दशगात्र कार्यक्रम में दूसरे गांव गए थे, जहां से घर वापस लौट रहे थे और खोखरा गांव में JCB ने कुचल दिया. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर थोड़ी दूर में JCB को छोड़कर फरार हो गया है. इधर, मौत के बाद परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि 1 भाई की मौत हो गई है, वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

error: Content is protected !!