Akaltara News : अकलतरा की महिला की बिगड़ी तबियत, अकलतरा से जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम, पोस्टमार्टम से होगा मौत के कारण का खुलासा

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा की महिला की तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने महिला पी. वर्षा राव को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से महिला के मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.



दरअसल, अकलतरा के वार्ड नं 20 निवासी पी. वर्षा राव की तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां गंभीर स्थित होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाते वक्त महिला पी. वर्षा राव ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. महिला की मौत किस वजह से हुई है, इसका अभी पता नहीं चला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से महिला के मौत के कारण पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : इंजी. रवि पाण्डेय के मृदंग की थाप पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा जिलाध्यक्ष जमकर नाचे, BJP कार्यालय में विधानसभा स्तरीय होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!