Nawagarh News : नवागढ़ के राछाभांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बैठक ली

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के राछाभांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बैठक ली. इस दौरान बिलासपुर में होने वाली सभा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में नगर पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष अर्चना देवांगन, राजशेखर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी सरकार की नीतियों और सुशासन पर भरोसा जताते हुए भाजपा को व्यापक समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पूरा प्रदेश उत्साहित है और यह आयोजन भाजपा के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!