Sheorinarayan Accident : धरदेई मोड़ में माजदा वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी ठोकर, 2 घायल युवकों का अस्पताल में चल रहा इलाज, जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के धरदेई मोड़ में माजदा वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को ठोकर मार दी. ठोकर की वजह से घायल 2 युवको को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले माजदा वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, अमरताल गांव के ननकी जाटवर ने बताया कि वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खरगहनी गांव से अमरताल गांव जा रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार माजदा वाहन ने पीछे से ठोकर मारने की वजह से तीनों जमीन में गिर गए.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

उसके घायल दोनों दोस्त को इलाज के लिए खरौद के अस्पताल ले जाया गया. जहां से घायल दुर्गेश यादव को बिलासपुर और महेश्वर यादव को बनाहिल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने ठोकर मारने वाले माजदा वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!