JanjgirChampa Arrest : चाम्पा पुलिस ने चिटफंड कंपनी के फरार संचालक को गिरफ्तार किया

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने चिटफंड कंपनी के फरार संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जितेंद्र बिषे है. आरोपी को चाम्पा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट में चाम्पा लाया है. आरोपी डायरेक्टर, जशपुर के जेल में बंद है. आरोपियों ने तिगुना रकम का लालच देकर लाखों रुपये ठगे थे. इससे पहले, चाम्पा पुलिस द्वारा आरोपी अन्य डायरेक्टर की गिरफ्तारी की जा चुकी है.



पुलिस के मुताबिक, 2021 में विनायक होम्स रियल स्टेट चिटफंड कंपनी के संचालक जितेंद्र बिषे और उसके अन्य साथियों के द्वारा तिगुना रकम का लालच देकर निवेशकों से 8 लाख 33 हजार 50 रुपये का निवेश कराया गया था और फिर कंपनी बंद कर फरार हो गए थे. मामले में चाम्पा पुलिस ने FIR दर्ज किया था. इसके बाद कुछ आरोपी डायरेक्टर की गिरफ्तारी हुई थी और अब फरार आरोपी डायरेक्टर जितेंद्र बिषे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!