ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि दी गई

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कल डॉ. के. कस्तूरीरंगन का 84 वर्ष की उम्र में बैंगलोर में दुखद निधन हो गया। ब्रिलियंट संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा डॉ. के. कस्तूरीरंगन के जीवन परिचय के विषय में प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा बताया गया कि प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. के. कस्तूरीरंगन 1994 से 2003 तक इसरो के चेयरमेन रहे।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

डॉ. कृष्णा कस्तूरीरंगन भारत की नई शिक्षा नीति 2020 का ड्राफ्ट तैयार करने वाले समिति के अध्यक्ष भी रहे। इस शोक सभा में ब्रिलियंट संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, एडमिन स्टाफ एवं ग्रुप डी स्टाफ सम्मिलित हुए, तथा 2 मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!